रायपुर में एक और कोरोना पोसिटिव केस मिला । छत्तीसगढ़ में अब हुए 22 एक्टिंव केस

Spread the love

रायपुर, 04 मई 2020, 18.40 hrs : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में फिर मिला एक और कोरोना एक्टिव केस । इस तरह छत्तीसगढ़ में अब हुए 22 कोरोना एक्टिव केस ।

RT-PCR टेस्ट में हुई कोरोना की पुष्टि । ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ में मिले 56 कोरोना पोसिटिव केस मिले थे जिनमें से 34 मामलों में मरीज़ स्वस्थ हो कर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं ।

आज से शुरू होने वाले लॉक down फेस 3 में रायपुर को रेड ज़ोन में रखा गया है । और ऐसे में शराब बिक्री शुरू हो गई है । इसका कितना विपरीत असर पड़ेगा यह चिंतनीय है । वहीं पान दुकान खुलने से लोग पान, तम्बाकू खा कर यहाँ वहां थूकेंगे । थूकने पर सरकार भारी जुर्माना लगा रही है । पर अब तक कितने थूकने वालों पर जुर्माना लगा है, ये आंकड़े अभी तक आये नहीं हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *