रायपुर 30 नवम्बर 2020, 13.55 hrs : लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज कार्तिक पूर्णिमा पर, महादेव घाट में लगाई आस्था की डुबकी है ।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ उत्तर रायपुर के विधायक विकास उपाध्याय ने भी महादेव घाट में डुबकी लगाई । विकास उपाध्याय कल, गुरु पूरब पर सिख समाज की निकली प्रभातफेरी में भी उपस्थित रहकर उनका स्वागत किया था । ये हैं कांग्रेसियों के धार्मिक संस्कार जो प्रदर्शित करने के लिए नहीं होते ।
बीते 15 साल के शासनकाल में बीजेपी के मुख्यमंत्री के साथ साथ किसी भी मंत्री या नेता ने उनके तथाकथित धार्मिक होने का उदाहरण नहीं दिया था । र राजनीति वो धर्म के नाम पर करते हैं । बड़े बड़े धार्मिक अनुष्ठान या आयोजन वे सिर्फ अपने बंगलों के अंदर ही किया करते थे । चाहे वो गणेश स्थापना हो, भागवत हो या दुर्गा पूजा ।
ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कल जांजगीर-चांपा जिले के शिवरीनारायण मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ मंजिरा बजाते, भजन गाते, प्रदेश की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की थी ।
इस अवसर पर राज्य गौसेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास, स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव, नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, राज्यसभा सांसद पी.एल. पुनिया और विधायक मोहन मरकाम सहित तमाम कांग्रेसी नेता भी उपस्थित थे ।