रायपुर, 09 जुलाई 2020, 23.05 hrs : कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत की पहल पर मरवाही में जल्द बनेगा मेडिकल कॉलेज ।
इस संदर्भ में श्रीमती महंत ने केंद्रीय मंत्री को लिखा था पत्र जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मेडिकल कॉलेज के लिए ज़मीन तलाशने के निर्देश दिए हैं ।
सांसद श्रीमती महंत ने 25 जनवरी 2020 को एक पत्र केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को प्रेषित कर नवनिर्मित जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए पहल शुरू की थी । इस सम्बंध में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने संज्ञान लेकर कार्यवाही को आगे बढ़ाया । केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के द्वारा सांसद के लगातार प्रयासों को सार्थक कर मरवाही में मेडिकल कॉलेज की सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान कर स्थापना के संबंध में आदेश जारी किया गया ।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से इस हेतु स्वीकृति मिलने पश्चात सांसद श्रीमती महंत ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पुन: एक पत्र प्रेषित कर गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिला में मेडिकल कॉलेज स्थापना के लिए राज्य सरकार की ओर से विस्तृत प्रस्ताव शीघ्र ही केन्द्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजने का आग्रह किया ।