रायपुर 23 दिसंबर 2019 : स्वास्थ्य व्यवस्था की पुरानी परंपरा अब बदल जाएगी । स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, नए साल से, सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था में बड़ा बदलाव ला रहे है ।
जनहित में लिये गए अहम निर्णय के अनुसार, अब ओपीडी, पूरे दिन खुली रहेगी, । पुरानी व्यवस्था में, सुबह से दोपहर 1 या 2 बजे तक ही ओपीडी खुली रहती थी, जिसकी वजह से तय वक्त पर अस्पताल नहीं पहुंच पाने वाले ओपीडी के मरीजों को वापस लौट जाना पड़ता था या फिर मजबूरी में निजी अस्पताल में जाकर इलाज कराना पड़ता था । नयी व्यवस्था के मुताबिक अब दो अलग-अलग पालियों में ओपीडी लगेगी ।
नये निर्देश के मुताबिक जिला अस्पतालों में मार्च से अक्टूबर महीने से सुबह 9 बजे से 1 बजे तक पहली पारी और शाम 5 बजे से 7 बजे तक ओपीडी खुली रहेगी, वहीं नवंबर से फरवरी तक शाम की ओपीडी 4 बजे से छह बजे तक होगी । वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व उप स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी का वक्त सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगा । शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सुबह 10 से 2 बजे तक और शाम में 5 बजे से 8 बजे तक ओपीडी होगी ।
रविवार व अन्य छुट्टी के दिनों में जिला अस्पतालों व सिविल अस्पताल में 24 घंटे इमरजेंसी ओपीडी खुली रहेगी । इसके अलावा, लगातार दो दिन की छुट्टी के दौरान दूसरे दिन छुट्टी में सुबह 10 से 12 बजे तक ओपीडी खुली रहेगी ।