रायपुर । रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में उनके निवासीय कार्यालय में सम्पन बैठक संपन्न बैठक में, राज्य में नई स्वास्थ्य योजना शुरू करने का निर्णय लिया है । योजना के तहत राज्य में जन स्वास्थ्य के लिए अब ट्रस्ट मोड पर काम किया जाएगा ।
डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना नाम से शुरू हो रही एकीकृत योजना में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने वाली योजनाएं, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना, संजीवनी सहायता कोष, मुख्यमंत्री बाल हृदय सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना एवं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (चिरायु) योजना को सम्मिलित किया जाएगा।
इस नई योजना के अंतर्गत आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में शामिल परिवार के अलावा सभी प्राथमिकता व अंत्योदय राशन कार्डधारी परिवारों को 5 लाख रुपये तक स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी । अन्य राशन कार्डधारी परिवारों को 50 हजार रुपये तक इलाज की सुविधा भी दी जायेगी ।
ऐसी बीमारियां जो योजना में शामिल नहीं है, हितग्राही का नाम सूची में नहीं है या नई योजना अंतर्गत बीमा कवर राशि इलाज हेतु पर्याप्त नहीं है, उन परिवारों के लिए वर्तमान में लागू संजीवनी सहायता कोष का विस्तार करते हुए मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना शुरू करने का निर्णय लिया गया । इसमें मुख्यमंत्री के अनुमोदन से प्रति परिवार 5 लाख रुपये से अधिकतम 20 लाख रुपये तक के इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी ।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर (एम्स) को नवा रायपुर, अटल नगर में निःशुल्क भूमि आबंटन का निर्णय लिया गया । नया रायपुर डेव्लपमेंट अथॉरिटी (एनआरडीए) द्वारा सेक्टर – 36 में आबंटित भूमि के संबंध में एम्स रायपुर से किए जाने वाले MOU प्रारूप का अनुमोदन किया गया ।