रायपुर 25 मार्च 2020, 13.40 hrs : कोरोना का असर । अब प्रदेश में सड़कों पर थूकने वालों पर लगेगा जुर्माना । कोरोना को लेकर लॉकडाउन का असर बुधवार को पूरे प्रदेश में देखा जा रहा है । लोग घरों में कैद हैं । कुछ जिलों में लोग के बाहर निकलने से बाजारों में भीड़ हो रही है ।
राज्य सरकार हर जतन कर रही की लोगों को परेशानी नजे हो । आवश्यक वस्तुओंके लिए दुकानें सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुली रहेंगी । इस बीच स्वास्थ्य विभाग ने निमोनिया के मरीजों का भी कोरोना टेस्ट करना शुरू कर दिया है ।
और अब पहली बार सड़क पर थूकने को लेकर लोगों पर जुर्माना भी लगाया जाएगा । पहली बार 30 लोगों पर जुर्माना कोरोना का फैलाव रोकने के लिए रायपुर निगम प्रशासन ने सड़कों या सार्वजनिक जगहों पर थूकने पर प्रतिबंध लगा दिया है । मंगलवार को निगम ने कार्रवाई भी शुरू कर दी और 30 लोग निगम की अलग-अलग टीमों को हत्थे चढ़ गए । सभी से ढाई-ढाई सौ रुपए जुर्माना वसूला गया है । निगम की टीम ने शहर में अभियान छेड़ते हुए अगले कुछ दिन में जगह-जगह नो स्पिटिंग के बैनर-पोस्टर लगाने की तैयारी शुरू कर दी ।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में अब तक 232 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 182 निगेटिव पाए गए हैं । बाकी की जांच रिपोर्ट नहीं आई है । पिछले 24 घंटे में रायपुर से 39, महासमुंद-कोरबा के 2 लोगों को मिलाकर 50 सैंपल लिए थे । निमोनिया मरीजों की जांच को लेकर अफसरों ने बताया कि संक्रमण कम्यूनिटी में फैल रहा है या नहीं, इसलिए बतौर सावधानी यह टेस्ट किया जा रहा है । इसलिए सैंपल भी बढ़ गए हैं ।