रायपुर, 12 जून 2021, 11.55 hrs : टीकाकरण में तेजी लाने के लिए सरकार मोबाइल टीकाकरण शुरू करने जा रही है ।
मोबाइल वैन से टीकाकरण की सुविधा होने से 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों के टीकाकरण को बढ़ावा मिलेगा । इसकी शुरुआत शनिवार को रायपुर के चार शहरी वार्डों से होगी, जहां चिरायु मोबाइल वैन लोगों को टीका लगाने मोहल्लों में पहुंचेगी ।
रायपुर सीएमएचओ कार्यालय से टीकाकरण अभियान को अमलीजामा पहनाने के लिए महापौर एजाज ढेबर और विधायक सत्यनारायण शर्मा ने 4 वाहनों को रवाना किया गया । इस दौरान कलेक्टर सौरभ कुमार, विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा और अन्य मौजूद थे । महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के द्वारा मिलकर ये अभियान चलाया जा रहा ।
ढेबर ने कहा कि ऐसे लोग जो वैक्सीनेशन से दूर भाग रहे हैं, उनके लिए एक अच्छी व्यवस्था की गई है । यह गाड़ियां चारों विधानसभा में घूमेगी । रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार ने बताया कि वैन में डॉक्टर लेवल के अधिकारी मौजूद होंगे, 45 वर्ष से ऊपर के किसी व्यक्ति को जिसे सेकंड डोज की आवश्यकता हो, जिसे फर्स्ट डोज भी ना लगे हो उन्हें स्पॉट पर कोविड-19 की वैक्सीन लगाई जाएगी ।