भ्रामक है बिजली दरों में वृद्धि । 20 नहीं 2 से 3 पैसे प्रति यूनिट बढ़ेंगी बिजली दरें ।
मीडिया में बिजली की दरें 20 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की बात चल रही थी जिसके बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए हमने वरिष्ठ अधिकारियों से जानकारी ली ।
CSPDCL के चैयरमैन श्री शैलेन्द्र शुक्ला जी से भी इस संदर्भ में, दूरभाष पर बात हुई । श्री शुक्ला ने जानकारी दी है कि बिजली की दरें मजबूरी में बहुत ही कम वृद्धि हुई हैं ।
दरअसल, बिजली की दरों में, 100 unit तक कोई बढ़ौतरी नहीं हुई है । ये सही है कि 200 यूनिट तक 2 पैसा और उसके उपर 3 पैसा प्रति यूनिट मात्र की बढ़ोतरी गई है । 20 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी, भ्रम फैलाने वाली बात है । नई दरें 1 दिसम्बर से लागू होंगी ।
श्री शैलेन्द्र शुक्ला ने बताया कि केवल तीन पैसा प्रति यूनिट बढ़ा है । VCA charge जो कि विद्युत नियामक आयोग द्वारा प्रत्येक दो माह में कोयले की दर व उसकी परिवहन दर आधार पर घटाया/बढ़ाया जाता है