रायपुर, 5 मार्च 2020, 00.30 hrs : एक स्थानीय न्यूज़ चैनल में साक्षात्कार में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस का कोई इलाज नहीं है । उन्होंने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ में हालात काबू में हैं ।
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि संभव हुआ तो निजी अस्पतालों से भी सहयोग लिया जाएगा । ज़रूरत पड़ी तो इन अस्पतालों को अधिग्रहीत भी किया जाएगा । कोरोना की वजह से लोग घबरा रहे हैं । छत्तीसगढ़ में 70 हज़ार से ज़्यादा लोग होम क्वारेन्टीन में हैं । हम चाह रहे हैं कि टेस्टिंग ज़्यादा से ज़्यादा हो ।
सरकारी क्वारेन्टईन में उन्हें ही रखा गया है जो विदेश या दूसरे राज्यों से लौटकर आये हैं । स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिनग ही ज़रूरी है ।