नई दिल्ली, 28 अप्रैल 2021, 12.10 hrs : कोरोना महामारी के कारण पैदा हुए हालात सुधरने और सबकुछ सामान्य होने में जुलाई तक का वक़्त लग सकता है ।
आईआईटी कानपुर के प्रोफ़ेसर मनिंदर अग्रवाल के हवाले से अख़बार ने लिखा है कि कई राज्यों में जहां दूसरी लहर का पीक पहले सप्ताह में ही आ जाएगा और मध्य तक उसमें गिरावट आने लगेगी लेकिन स्थिति सामान्य होने में जुलाई तक का समय लग जाएगा.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े देखें तो 12 राज्यों में संक्रमण पिछले पीक को पार कर चुका है. इसमें महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, तमिलनाडु, बिहार और तेलंगाना, झारखंड हैं. जानकारों का कहना है कि इन राज्यों में जल्दी ही दूसरी लहर का पीक आ सकता है. (bbc.com)