रायपुर, 30 मार्च 2020, 13.00 hrs : छत्तीसगढ़ के लिए राहत भरी ख़बर है कि अब 48 घण्टे बीत जाने के बाद भी अब तक कोरोना वायरस संक्रमित मरीज़ नहीं मिला ।
ज्ञात हो कि 28 मार्च को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्रदेश के 7वे मरीज़ की खबर मिलने के बाद अभी तक, अन्य किसी संक्रमित मरीज़ की जानकारी नहीं मिली है ।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के संयुक्त प्रयासों ने प्रदेश की जनता को बड़ी राहत दी है । मंत्री सिंहदेव के आइसोलेशन में जाने के बाद मुख्यमंत्री ने ज़िम्मेदारी सम्हाली और प्रशासन को कड़े निर्देश देते हुए पुर मामले पर नज़र रखी ।
वहीं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने आइसोलेशन में रहते हुए मोबाईल से पूरे स्वास्थ अमले पर नज़र रखते हुए दिशा निर्देश देते रहे हैं । कोरोना वायरस से लदण्ड लिए आवश्यक मेडिकल संसाधनों एवं सुविधाओं पर बढ़ोतरी के प्रयास करते रहे ।
इन दोनों के प्रयास और डॉक्टरों, मेडिकल स्टाफ की कोरोना वायरस से जंग में भागीदारी से आज प्रदेश में सराहनीय माहौल है ।