रायपुर, 03 सितंबर 2020, 9.30 PM : चरम पर पहुंच चिके कोरोना संक्रमण अभी और रौद्र रूप में दिखेगा । इस बीच राजनांदगांव में व्यापारियों की मांग पर 4 सितंबर से 12 सितंबर तक लॉक डाउन लगाया गया है ।
राजनांदगांव लॉक डाउन से घबराई जनता ये मान रही है कि अब प्रदेश में भी, दोबारा लॉक डाउन लगेगा । पर सूत्रों से जानकारी मिली है कि अब लॉक डाउन नहीं लगेगा ।
देखा जाये तो जिनकी सुविधा और बचाव के लिए लॉक डाउन लगाया गया था वो तो दमदारी से घरों से बाहर घूम रहे हैं और मुसीबत बनी है व्यापारियों और ज़रूरतमंद लोगों की ।
कोरोना तो अभी सितंबर के अंत तक शिथिल हो सकता है पर इससे आम लोगों की आर्थिक समस्यायें बढ़ती जा रही है । बेरोज़गारी, दैनन्दिनी समस्याएं लगातार बढ़ती ही जा रही है ।
सरकार ने यही सोचकर फैसला लिया है कि अब लॉक डाउन नहीं लगेगा । पर जब तक ज़रूरी ना हो, घर से बाहर ना निकलें । अपने स्वास्थ्य और जीवन का ख़्याल रखें ।