पटना, 16 नवंबर 2020, 5.20 hrs : लम्बी जद्दोजहद के बाद, बिहार में नई सरकार के गठन को लेकर आज पटना में एनडीए के विधायक दल की बैठक में निवर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नेता चुन लिया गया हैं ।
नीतीश लगातार सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे । सोमवार को सुबह 11.30 बजे शपथ दिलाई जाएगी। भाजपा नेता सुशील मोदी को विधानमंडल का नेता चुना गया है ।
कल बीजेपी के नेता राजनाथ सिंह पटना पहुँच चुके हैं । सुशील मोदी के भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया है ।
बेतिया से चौथी बार विधायक श्रीमती रेणु देवी को भाजपा विधानमंडल दल के उप नेता पद पर चुन लिया गया
बिहार चुनाव में जीत के बाद एनडीए की पटना में कल अहम बैठक हुई जिसमें नीतीश कुमार को नेता चुना गया है । वहीं बीजेपी ने भी अपने विधायक दल के नेताओं का चयन भी कर लिया है । तारकिशोर जी को भाजपा विधानमंडल का नेता और विधायक रेणु देवी को भाजपा विधान मण्डल दल का उप नेता चुना गया है।
सुशील मोदी केंद्र की राजनीति में सक्रिय हो सकते हैं । बीजेपी इस बार बीजेपी यूपी की तर्ज पर बिहार में दो उप मुख्यमंत्री बना सकती हैं । चूंकि बीजेपी को महिलाओं का जबरदस्त समर्थन मिला है तो ऐसे में रेणु देवी की दावेदारी स्वाभाविक रूप से बन रही थी ।