IPL 2025, 15 MAY, 15.05 hrs : दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने जेक फ्रेजर मैकगर्क के रिप्लेसमेंट के तौर पर मुस्तफिजुर रहमान की टीम को अपनी टीम में शामिल किया है.

DC ने मुस्तफिजुर रहमान को अनुबंधित किया क्योंकि जेक फ्रेजर मैकगर्क ने निजी कारणों से टाटा इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के शेष मैचों से हटने का विकल्प चुना है.

मुस्तफिजुर रहमान ने अब तक 57 आईपीएल मैच खेले हैं और उनके नाम 61 विकेट दर्ज हैं. उन्होंने बांग्लादेश के लिए 106 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 132 विकेट लिए हैं. बाएं हाथ के मध्यम गति के तेज गेंदबाज को DC की टीम ने छह करोड़ की भारी धनराशि के साथ अपनी टीम में शामिल किया है.

भारत-पाकिस्तान के बीच हुए तनाव की वजह से खेल के रोके जाने तक पिछले कुछ मुकाबलों में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दिल्ली की टीम ने अब बड़ी चाल चली है.

टीम ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज को शामिल किया है. मुस्तफिजुर की दो साल बाद दिल्ली के खेमे में वापसी हो रही है.
फ्रेजर का प्रदर्शन इस सीजन कुछ खास नहीं रहा है. छह मैचों में ऑस्ट्रेलिया का युवा बल्लेबाज सिर्फ 55 रन ही बना सका. दिल्ली कैपिटल को, पिछले पांच मैचों में सिर्फ एक में ही जीत मिली है.
Top-4 में फिलहाल गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस का नाम है.
