रायपुर, 02 मई 2020, 21.05 hrs : छत्तीसगढ़ में अभी अभी 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों का पता चला है, जिसमे बिलासपुर से 3 एवं कोरिया, मुंगेली व गरियाबंद से 1-1 कोरोना मरीज मिले है । अब प्रदेश में कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 441 है वहीं, कुल पॉजिटिव मरीजों की सँख्या 564 है ।
छत्तीसगढ़ में आज 23 नये कोरोना मरीज मिले हैं । आज दोपहर तक सिर्फ कोरबा से दो कोरोना मरीज मिले थे, लेकिन देर शाम 14 नये मरीज मिल गये । अब प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 441 हो गया है । इससे पहले कोरबा में देर शाम एक और नये मरीज के मिल जाने के बाद एक ही दिन में 3 नये मरीज हुए थे । वहीं बालोद से 3 और बलौदाबाजार से भी तीन नये मरीज मिले थे । वहीं अच्छी बात ये है कि प्रदेश में अलग-अलग अस्पताल में भर्ती 9 करोना के मरीज स्वस्थ्य भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है ।
देश में हालात ये है कि 7-8 हजार लोग हर रोज संक्रमित हो रहे हैं । आज तक 1 लाख 98 हजार 706 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं वहीं 5,598 लोगों की मौत हुई है । महाराष्ट्र में कोरोना का आंकड़ा 70 हजार के पार है तो तमिलनाडु में मरीजों की संख्या 24 हजार से अधिक है ।