रायपुर 10 फरवरी 2020 13.45 hrs : शिखा राजपूत नये जिले की पहली कलेक्टर और सूरज सिंह पहले एसपी होंगे । जनवरी में दोनों अफसरों को बनाया गया था पेंड्रा-गौरेला- मरवाही का OSD
आज, 10 फरवरी, 2020 को पेंड्रा-गौरेला-मरवाही छत्तीसगढ़ के नए जिले का शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया । इस अवसर पर मरवाही क्षेत्र के वरिष्ठ नेता और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत भी उपस्थित थे । प्रदेश के मानचित्र पर मरवाही 28वें जिला बन गया ।
नये जिले की पहली कलेक्टर बनीं शिखा राजपूत और नए SP बने सूरज सिंह परिहार । ये दोनों अधिकारी पहले से ही जिले में प्रशासन और पुलिस व्यवस्था की कमान संभालें हुए हैं । राज्य सरकार ने उन्हें पहले OSD की जिम्मेदारी दे रखी थी । अब से ये पूर्णकालिक कलेक्टर व एसपी के तौर पर पदस्थ हो गए हैं ।
15 जनवरी को शिखा राजपूत को बेमेतरा कलेक्टर से नया जिला पेड्रा-गौरेला-मरवाही का नया ओएसडी बनाया गया था । वो 2009 बैच की अफसर हैं । सूरज सिंह 2015 बैच के IPS को 14 जनवरी को नवगठित जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के विशेष कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी(पुलिस) बनाया गया था । इससे पहले सूरज सिंह दंतेवाड़ा के एडिश्नल एसपी थे । नये जिले के पहले एसपी सूरज सिंह दंतेवाड़ा से पहले कई अन्य जिलों में भी रह चुके थे ।