कोरबा, 9 अप्रैल 2020, 17.15 hrs : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीज़ बढ़ते ही जा रहे हैं । प्रदेश के 10 कोरोना पोसिटिव मरीज़ों में से 9 के स्वस्थ होने के बाद घर लौट चुके थे । कटघोरा के एक मरीज़ का इलाज चल रहा था । इनके मिलने से छत्तीसगढ़ में कोरोन्स पोसिटिव मरीज़ों की सँख्या हुई, कुल 18
इसी बीच अचानक दिल्ली के तबलीगी जमात से लौटा एक युवक कोरोना पोसिटिव पाया गया जिसका इलाज रायपुर के AIMS में चल रहा है । इसी युवक के अन्य 7 रिश्तेदार भी कोरोना संक्रमित पाये गए । एक 52 वर्षीय समद को कल रात ही रायपुर के AIMS में भर्ती किया गया था ।
इसी के परिवार के 7 अन्य रिश्तदार, जो जमातियों के संपर्क में आये थे, इन्हें रायपुर के AIMS लाया गया है । इनमें से 5 पुरुष और 2 महिलाएं हैं ।
कोरोना संक्रमण का खतरा देखते हुए कोरबा के 200 लोगों का लिया गया सैंपल । रिपोर्ट आने के बाद, कोरोना संक्रमित लोगों की असल स्थिति सामने आएगी ।