रायपुर, 15 फ़रवरी 2021, 10.45 hrs : छत्तीसगढ़ में अब बदलेंगी बुलेटप्रूफ गाड़ियां । वीआईपी सुरक्षा के लिए 10 नई बुलेटप्रूफ गाड़िया शामिल करने का बना प्लान ।
वीआईपी सुरक्षा के लिए उपलब्ध बुलेटप्रूफ गाड़ियां अब पुरानी हो चली हैं । करीब दस बुलेट प्रूफ गाड़ियों को बदलने का प्लान है । प्रदेश के वीवीआईपी के अलावा राष्ट्रपति, पीएम के दौरे के लिए जिलों में बुलेट प्रूफ गाड़ियां रखी जाती हैं । राजधानी रायपुर से बार-बार गाड़ियां भेजने से समय भी बर्बाद होता है ।
जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त नेताओं को भी बुलेटप्रूफ गाड़ियां उपलब्ध कराई जाती हैं । बस्तर में ही डेढ़ दर्जन से ज्यादा बुलेट प्रूफ गाड़ियां हैं ।
दस बुलेट प्रूफ गाड़ियां खरीदने के लिए, छत्तीसगढ़ सरकार ने 6 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं । पुलिस हेड ऑफिस से राशि स्वीकृत होने के बाद इंटेलीजेंस अफसर गाड़ियां तय की जायेंगी । इन गाड़ियों का सामान्य गाड़ियों से अलग निर्माण होगा ।
बुलेट प्रूफ गाड़ियों के निर्माण से लेकर खरीदी की प्रक्रिया पूरी तरह अलग होती है । केंद्रीय गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के मुताबिक इसकी प्रक्रिया की जाती है । इसमें काफी समय लगता है। यही वजह है कि वर्तमान में जिन गाड़ियों का उपयोग किया जा रहा है, उसमें कोई भी बड़ी समस्या आने से पहले ही नई गाड़ियों की खरीदी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है ।