रायपुर, 15 जून 2020, 17.00 hrs : छत्तीसगढ़ में अब निगम, मंडल और आयोग में नियुक्ति जल्द होने के रास्ते खुले ।
आज समन्वय समिति की बैठक में निर्णय लिया गया है कि 2018 में बनी काँग्रेस सरकार तब से अक्सर ये कयास लगाये जा रहे थे कि कभी भी निगम, मंडल और आयोग में अध्यक्ष नियुक्त कर दिए जाएंगे । पर 2019 से लगातार हो रहे लोकसभा, नगर निगम चुनाव के बाद कोरोना महामारी के चलते निगम, मंडल और आयोग में नियुक्तियां टलते जा रही थी ।
अब पूरे डेढ़ साल बाद खुले रास्ते से कांग्रेसियों में भारी उत्साह है । सबकि नज़र अब इसपर टिकी है कि किस पर प्रदेश मुखिया और काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की कृपा दृष्टि होती है ।
सभी बड़े नेता, जिन्हें चुनाव में टिकट नहीं मिल सकी या जो बहुत कम मार्जिन से चुनाव हार या जिन्हें प्रदेश संगठन में जगह नहीं मिली, उन्हें भरोसा है कि वे निगम, मंडल और आयोग मेंं जगह पा सकेंगे ।
बता दें कि लगभग 250 से 300 के करीब निगम, मंडल और आयोग में होनी है नियुक्तिया । देखना होगा कि लाल बत्ती किसके नसीब में आती है ।