रायपुर, 12 फरवरी 2020, 20.45 hrs : 13 फरवरी गुरूवार को राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग, नई दिल्ली द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग की शिकायतों के निराकरण के संबंध में रायपुर के सिविल लाइन स्थित न्यू सर्किट हाउस में कैम्प सीटिंग एवं जन सुनवाई का आयोजन किया जाएगा ।
इस सम्बंध में राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री न्यायमूर्ति एच.एल दत्तू, सदस्य श्रीमती ज्योतिका कालरा, सदस्य डाॅ. डी.एम. मूले, सेक्रेटरी जनरल श्री जयदीप गोविन्द सहित अन्य पदाधिकारीगण शामिल होगें ।
कलेक्टर डाॅ. एस. भारतीदासन ने जानकारी दी है कि राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग द्वारा 13 फरवरी को दोपहर 3ः15 से 3ः45 तक स्वयंसेवी संगठनों, सिविल सोसायटी और मानवाधिकार के क्षेत्र में कार्य करने वाले नागरिकों से बैठक कर मुलाकात भी करेंगें । उन्होंने बताया है कि स्वयंसेवी संगठनों, सिविल सोसायटी और मानवाधिकार के क्षेत्र में कार्य करने वाले नागरिक, रायपुर के सिविल लाइन स्थित न्यू सर्किट हाउस पहुंचकर बैठक में सम्मिलित हो सकते हैं ।
बैठक में शामिल होने की इच्छुक प्रतिनिधि एवं नागरिक इसके लिए प्रारंभिक सूचना 13 फरवरी को दोपहर 12 बजे तक अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी रायपुर श्री विनीत नंदनवार के जिला कलेक्टोरेट स्थित कक्ष क्रमांक 12 में दे सकते हैं ।