28 फ़रवरी 2022, 21.15 hrs : 1503 के प्रसिद्ध भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस ने अपनी भविष्यवाणियां 100 छंदों के अनेक शतकों में की हैं । ऐसे शतकों की संख्या 12 है जिनमें से अंतिम 2 शतकों के अनेक छंद उपलब्ध नहीं हैं । इन शतकों को ‘सेंचुरी’ कहा गया है ।
नास्त्रेदमस की इस कालगणना के मुताबिक, हम चन्द्रमा की द्वितीय महान चक्र अवधि से गुजर रहे हैं, जो सन् 1889 से शुरू हुई है और सन् 2243 में समाप्त होगी । नास्त्रेदमस के मुताबिक, यह अवधि मनुष्य जाति के लिए रजत युग है । नास्त्रेदमस ने अपनी भविष्यवाणियां लगभग 499 वर्ष पहले की थीं । नास्त्रेदमस की इस किताब में कुल 6338 भविष्यवाणियां हैं ।
परमाणु बम फटेगा और विनाश होगा :
नास्त्रेदमय के जानकारों का कहना है कि वर्ष 2022 में एक विनाशकारी परमाणु बम फट जाएगा और इससे जलवायु परिवर्तन होगा और धरती का मौसम बदल जाएगा । इससे कई तरह के परिवर्तन देखने को मिलेंगे ।
ऐस्टरॉइड होगी धरती पर तबाही :
नास्त्रेदमय की वर्ष 2022 की भविष्यवाणी के अनुसार ऐस्टरॉइड धरती के समुद्र में गिरेगा जिससे भयंकर लहरें उठेंगी जो पृथ्वी को चारों तरफ से घेर लेंगी । इससे कई राष्ट्रों के डूबने का खतरा है ।
तीन दिनों तक पूरी दुनिया में छा जाएगा अंधेरा :
उनकी भविष्यवाणी के अनुसार, साल 2022 तबाही और उसके बाद शांति लाएगा । इस शांति से पहले पूरी दुनिया में 72 घंटे का अंधेरा छा जाएगा । पहाड़ों पर बर्फ गिरेगी और कई देशों के युद्ध शुरू होते ही खत्म हो जाएंगे । ऐसा एक प्राकृतिक घटना के कारण होगा ।
महंगाई हो जाएगी बेकाबू : नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियों की माने तो साल 2022 में महंगाई नियंत्रण से बाहर हो जाएगी और अमेरिकी डॉलर में तेजी से गिरावट आएगी ।
फ्रांस में आएगा बड़ा तूफान :
यह भी कहा जा रहा है कि साल 2022 में फ्रांस में एक बड़ा तूफान आएगा जिससे भीषण आग, सूखा और बाढ़ की स्थिति होगी । इससे आगे चलकर विश्वव्यापी भूखमरी देखने को मिलेगी ।
मानव जाति को नष्ट कर देंगे रोबोट : नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी के अनुसार 2022 में पर्सनल कंप्यूटर का ब्रेन मनुष्यों पर नियंत्रण करने में में सक्षम हो जाएगा । यानि साल 2022 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मानव इंटरफेस वाले कंप्यूटर का होगा और रोबोट मानव जाति को नष्ट कर देंगे ।
भूमध्य सागर में होगा धमाका : (Nostradamus) के अनुसार मेनोर्का द्वीप के पास, भूमध्य सागर में मिसाइल के परीक्षण के दौरान एक बड़े विस्फोट की होने की संभावना है ।
Disclaimer : ”इस समाचार में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना में निहित सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है । विभिन्न माध्यमों से संग्रहित कर यह जानकारी आप तक पहुंचाई गई हैं । हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना के तहत ही लें । यह जानकारी लोकमान्यता पर आधारित है जो असत्य भी हो सकती है ।