भोपाल, 19 जून 2020, 18.35 hrs : मध्यप्रदेश में 3 राज्यसभा सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी के पाले में आई 2 और काँग्रेस को मिली 1 सीट ।
बीजेपी की दो सीटों में, काँग्रेस से बीजेपी में गए ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी जीते हैं तो काँग्रेस से वरिष्ठ नेता दिग्विजयसिंह को मिली जीत । दिग्विजयसिंह दूसरी बार राज्यसभा पहुँचे ।
विजयी ज्योतिरादित्य को मिले 56 और सोलंकी को 55, वहीं काँग्रेस के दिग्विजयसिंह को 56 वोट और फूल सिंह बरैया को 36 मत मिले हैं । 206 मतों में 2 मत बीजेपी के विधायकों के निरस्त हो गए ।
ज्ञात हो कि काँग्रेस में राज्यसभा में नजे भेजे जाने से नाराज़ ज्योतिरादित्य सिंधिया ने काँग्रेस छोड़ कर बीजेपी जॉइन कर ली थी । सर्वविदित है कि बीजेपी प्रवेश की उनकी एक ही शर्त थी कि बीजेपी उन्हें राज्यसभा भेजेगी । और। बीजेपी ने उनकी शर्त मानते हुए, अपने अनेक वरिष्ठ नेताओं को नाराज़ कर ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा भेज दिया ।
वहीं, काँग्रेस का भी एक बड़ा खेमा ये मान रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा भेजने की मांग यदि मान ली जाती तो आज मध्यप्रदेश में काँग्रेस की सरकार बनी रहती । आखिर ज्योतिरादित्य तो राज्यसभा पहुंच ही गये पर काँग्रेस का बड़ा नुकसान करके ।
ये अलग बात है कि अब बीजेपी में ज्योतिरादित्य सिंधिया की क्या स्थिति रहती है, पर बो राज्यसभा तो पहुँच ही गये ।