रायपुर, 02 सितंबर 2020, 19.05 hrs : लगातार बढ़ते संक्रमण में छत्तीसगढ़ में आज कुल नए 1916 कोरोना पॉजिटिव मरीजों मिले हैं । अब तक कुल 35,330 संक्रमित मिले है, जिसमें 18,220 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है । 299 की मृत्यु हो चुकी है । शेष 16811 मरीजों का उपचार जारी है ।
अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 16,811 हो गए हैं । आज 653 मरीज स्वस्थ हो कर डिस्चार्ज हुए है ।
क्षेत्रवार मिले मरीज़ों की संख्या :
जिला रायपुर से 674, दुर्ग से 209, बिलासपुर से 194, रायगढ़ से 138 राजनांदगांव से 96, महासमुंद से 80, बालोद से 66, धमतरी से 56, जांजगीर-चांपा से 51, बलौदाबाजार से 40, कोरबा से 38, बीजापुर से 35, बस्तर से 29, सरगुजा से 27, मुंगेली व जशपुर से 21-21, सुकमा से 17, गरियाबंद, कोण्डागांव, दंतेवाड़ा व नारायणपुर से 16-16 कोरिया से 15, बेमेतरा से 12, कबीरधाम से 10, बलरामपुर व कांकेर से 07-07, सूरजपुर से 05 अन्य राज्य से 04 ।
एक्टिव 16811 मरीजों में
दुर्ग से 2204 (37 मृत)
राजनांदगांव से 815 (10 मृत)
बालोद से 205 (1 मृत)
बेमेतरा से 123 (3 मृत)
कवर्धा से 139 (2 मृत)
रायपुर से 7043 (151 मृत)
धमतरी से 261 (1 मृत)
बलौदाबाजार से 290 (4 मृत)
महासमुंद से 338 (8 मृत)
गरियाबंद से 96 (3 की मृत)
बिलासपुर से 904 (15 मृत)
रायगढ़ से 873 (16 मृत)
कोरबा से 235 (4 मृत)
जांजगीर-चांपा से 418 (8 मृत)
मुंगेली से 155
गौरेला पेंड्रा मरवाही से 15
सरगुजा से 264 (5 मृत)
कोरिया से 205 (4 मृत)
सूरजपुर से 172
बलरामपुर से 56 (1 मृत)
जशपुर से 54 (2 मृत)
जगदलपुर से 575 (3 मृत)
कोंडागांव से 135
दंतेवाडा से 194 (2 मृत)
सुकमा से 241 (1 मृत)
कांकेर से 268 (3 मृत)
नारायणपुर से 80
बीजापुर से 382 (2 मृत) है