रायपुर, 10 सितंबर 2020, 18.25 hrs : प्रदेश में अबतक 1005 हेल्थ केयर वर्कर और 700 से ज्यादा फ्रंटलाइन वॉरियर संक्रमित हो चुके हैं । इसके बाद एम्स और आईसीएमआर ने नई गाइडलाइन जारी की है । इसमें फ्रंटलाइन वॉरियर के लिए 7 सप्ताह तक हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन दवाई लेना अनिवार्य किया है ।
स्वास्थ्य विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणु जी. पिल्लई ने बैठक लेकर ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल तैयार कराया है । यह है गाइडलाइन :
* प्राइमरी कांटेक्ट : एचसीक्यू 400 एमजी, पहले दिन दो बार । इसके बाद 400 एमजी प्रति सप्ताह
* फ्रंटलाइन वॉरियर : एचसीक्यू 400 एमजी, पहले दिन 2 टैबलेट। इसके बाद 400 एमजी प्रति सप्ताह
* कोविड-19 मरीज : एचसीक्यू 400 एमजी, पहले दिन 2 टैबलेट । इसके बाद 400 एमजी प्रतिदिन 4 दिन तक
हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन हार्ट पेशेंट और 15 साल से कम उम्र के बच्चों को नहीं दी जाएगी ।