इस वर्ष 2 सितंबर से 13 सितंबर तक सिद्धि विनायक जी के विराजमान के 10 दिनों में वरुण देवता रहे मेहरबान । छत्तीसगढ़ में, इन 10 दिनों में शायद एक या दो दिन सूखे बीते होंगे ।
उल्लेखनीय है कि 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ज़्यादातर आयोजनों में बारिश पूरी तरह महरबान रही ।
देश के ज़्यादातर प्रदेशों में भारी बारिश के कर गणपति जी जमकर भीगते रहे । गणपति पंडालों में कोई आयोजन भी नहीं बड़े स्तर पर हो नही पाए ।
वैसे, गणपति स्थापना के 10 दोनों में ये तय है कि एक दो दिन बारिश होती ही है क्योंकि ये बरसात के विदाई के समय भी होता है । पर इस वर्ष तो एक या दो दिन ही सूखे बीते । ये गणपति जी की कृपा ही है ।