काँग्रेस विधायक अमितेष शुक्ल ने आज विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन सदन से वॉक आउट किया । अमितेष, गांधी पर अपने विचार नहीं रख पाने को ले कर दुखी थे ।
छत्तीसगढ़ विधानसभा के महात्मा गांधी की 150वी जयंती पर 2 दिवसीय विशेष सत्र का आयोजन 2 और 3 अक्टूबर को था । आज, 3 अक्टूबर को भी उन्हें गाँधी पर नहीं बोलने देने के कारण अमितेष बहुत दुखी थे । उन्होंने कहा कि बचपन से वो अपने पिता, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्यामा चरण शुक्ल जी से गाँधी जी के विषय मे बहुत कुछ सुनते आए हैं जिन्हें वो सत्र में बताना चाहते थे पर उन्हें मौका ही नहीं मिला ।
ज्ञात हो कि विधायक अमितेष शुक्ल 2018 के विधानसभा चुनाव में 50 हज़ार से अधिक मतों से जीते हैं और उन्हें पूरी उम्मीद थी कि उन्हें प्रदेश सरकार में मंत्री पद दिया जाएगा । पर वे मंत्री नहीं बन पाए जिससे वो सरकार से नाराज़ चल रहे हैं । और इसीलिए विधानसभा के विशेष सत्र में विधायकों के ड्रेस कोड को भी मानने से इनकार करते हुए सफ़ेद कुर्ते में नज़र आये
पता चला है कि अमितेष को इसके लिए नोटिस दी जा सकती है ।