आज दोपहर 3 बजे, एक भव्य समारोह में नव नियुक्त अध्यक्ष महेंद्र सिंह छाबड़ा एवं दो सदस्य रायपुर से अनिल जैन, राजनांदगांव से हाफ़िज़ सईद ने शपथ ग्रहण किया ।
कार्यक्रम के शुरुआत में रमेश वर्लियानी ने अल्पसंख्यक वर्ग के लिए काँग्रेस का समर्पण एवं योजनाओं के विषय पर जानकारी दी । साथ ही विधायक अनिता शर्मा, विकास उपाध्याय, राजेंद्र तिवारी, किरणमयी नायक ने भूपेश सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला ।
शपथग्रहण समारोह में वन मंत्री मो. अकबर, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, विधायक श्रीमती अनिता शर्मा, कुलदीप जुनेजा, विकास उपाध्यक्ष, वरिष्ट नेत्री करुणा शुक्ला, रायपुर महापौर प्रमोद दुबे, महिला काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष फूलोदेवी नेताम, वक़्फ़ बोर्ड सदस्य सलाम रिज़वी, वरिष्ठ काँग्रेस नेता रमेश वर्लियानी, राजेन्द्र तिवारी, मीडिया प्रमुख शैलेष नितिन त्रिवेदी, सुशील आनन्द शुक्ला, पंकज शर्मा, पूर्व महापौर किरणमयी नायक, पूर्व जिलाध्यक्ष इंदरचंद धाड़ीवाल, सुभाष धुप्पड़ के अलावा सभी पार्षदगण, अल्पसंख्यक वर्ग के सभी नागरिकगणों ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर, नवनियुक्त अध्यक्ष एवं सदस्यों को शुभकामनाएं दी ।