नई दिल्ली, 13 फरवरी 2020, 21.40 hrs : पंजाब नेशनल बैंक के साथ यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स का विलय होगा । कुल 10 बैंक विलय के बाद 4 बड़े बैंकों में तब्दील हो जाएंगे । विलय के बाद ग्राहकों के लिए बहुत सी चीजें बदली हुई नजर आएंगी ।
बैंकों के विलय के बाद बंद हो सकती हैं कुछ शाखाएं
देश के 10 सरकारी बैंकों का विलय कर उन्हें 4 बड़े बैंकों में तब्दील करने के लिए जल्दी ही सरकार की ओर से अधिसूचना जारी की जा सकती है । सरकार ने अप्रैल तक पंजाब नेशनल बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स समेत 10 बैंकों का अप्रैल तक विलय किए जाने का लक्ष्य रखा है । पूरे मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि बैंकों के विलय का ग्राउंडवर्क पूरा कर लिया गया है और जल्दी ही इसे अमलीजामा पहनाया जा सकता है ।
यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के एमडी अशोक कुमार प्रधान ने कहा कि हमें उम्मीद है कि सरकार इसी सप्ताह बैंकों के विलय की अधिसूचना जारी कर सकती है । विलय के लिए बैंकों की वैल्यूएशन मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही के नतीजों और भविष्य के अनुमानों के आधार पर की जाएगी ।
बैंकों के विलय के बाद ग्राहकों के लिए क्या अलग होगा ?
– यदि आपका खाता ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में या फिर आप यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के अकाउंट होल्डर हैं तो आप अपने आप ही पीएनबी के खाताधारक हो जाएंगे । OBC और UBI का विलय पीएनबी में होने के बाद यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा बैंक होगा ।
– यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के साथ आंध्र बैंक और कॉरपोरेशन बैंक का विलय होना है । केनरा बैंक और सिंडिकेट बैंक का विलय होगा । इसके अलावा इंडियन बैंक में इलाहाबाद बैंक का विलय हो जाएगा ।
– 10 बैंकों के विलय से 4 नए बड़े बैंक अप्रैल तक अस्तित्व में आ जाएंगे । इन सभी बैंकों के नए नाम और लोगो जल्दी ही जारी किए जा सकते हैं । पीएनबी में ओबीसी और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के विलय के बाद कर्मचारियों की कुल संख्या एक लाख के पार हो जाएगी ।
– आपके पास यदि विलय होने वाले बैंकों का क्रेडिट या डेबिट कार्ड है तो आप उसका इस्तेमाल पहले की तरह ही जारी रख सकते हैं। यदि किसी तरह का बदलाव भविष्य में होता है तो आप मोबाइल नंबर या ईमेल को एक्टिव रखें ताकि बैंक की ओर से मिलने वाली सूचना आप तक पहुंच सके ।
– आपके बैंक का जिस नए संस्थान में विलय हुआ है, उसकी शाखा नजदीक में ही होने पर आपकी होम ब्रांच बंद की जा सकती है । ऐसे में जिस बैंक के साथ विलय हुआ है, उसकी नजदीकी शाखा पर जाकर आप अपने बैंक खाते की डिटेल हासिल कर सकते हैं ।