नई , 25 जनदिल्लीवरी 2022, 14.10 hrs : सांसद, विधायक अधिकारियों और परिवार के सदस्यों के लिए अब ऑनलाइन भारतीय और विदेशी भाषा सीखने का अवसर सन्सद द्वारा प्रदान किया जाएगा ।
इस दौरान सन्सद सदस्य अरबी, फ्रेंच, जर्मन, इतालवी, जापानी इत्यादि भाषाएं सीख सकते हैं । लोकसभा सचिवालय संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल प्रत्येक भारतीय भाषाओं में 45 घण्टे के शुरुआती स्तर के पाठ्यक्रम का आयोजन करेगा । इसके अलावा अंग्रेजी के साथ साथ 9 विदेशी भाषाओं यानी अरबी, फ्रेंच, जर्मन, इतालवी, जापानी, कोरियाई क्षमता वृद्धि कार्यक्रम के हिस्से के रूप में पुर्तगाली, रूसी और स्पेनिश पाठ्यक्रम में शामिल हैं ।
इन 45 घण्टों को प्रत्येक 90 मिनट की 30 कक्षाओं में कवर किया जायेगा । 32 प्रस्तावित भारतीय और विदेशी भाषाओं में से 16 भाषाओं को 2022 की पहली छमाही में कवर किया जायेगा । शेष 16 भाषाओं के लिए कक्षाएं 2022 की दूसरी छमाही में आयोजित की जायेंगी । सभी भाषाओं की कक्षाएं सप्ताह में एक बार सप्ताहांत पर निम्लिखित कार्यक्रम के अनुसार की जाएंगी ।
सचिवालय का कहना है कि सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया रुचि एवं प्राथमिकता के अनुसार ऑनलाइन भाषा कक्षाओं में भाग लेना सुविधाजनक बनायें । वे प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के साथ अपनी रूचि या पसंद की भाषा (भाषाएं) साझा कर सकते हैं । यह सुनिश्चित करने की प्रक्रिया की राज्यसभा में सदस्यों द्वारा दिये गए भाषणों या अन्य वक्तावयों को आधिकारिक रिपोर्ट में सटीक रूप से पुनः प्रस्तुत किया गया है ।
किसी विशेष दिन पर किसी सदस्य द्वारा दिए गए प्रत्येक भाषण या प्रश्न की इलेक्ट्रॉस्टेट कॉपी या आधिकारिक रिपोर्टर द्वारा हटा दी जाती है, आमतौर पर अग्रेषित की जाएगी ।
गौरतलब है कि भारत सरकार देश मे स्थानीय भाषाओं को विशेष महत्व दे रही है । क्षेत्रीय भाषाओं को बढ़ावा देने के लिए देश की नाइ शिक्षा नीति में भी कई प्रावधान किए गए हैं । शिक्षा नीति के इन्हीं प्रावधानों के तहत जेईई और अन्य परीक्षाओं में क्षेत्रीय भाषाओं को महत्व दिया गया है । इस वर्ष आयोजित की गई जेईई परीक्षाएं इंग्लिश हिंदी के अलावा 13 अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी आयोजित की गई थीं । (आईएएनएस)