रायपुर, 29 सितंबर 200, 14.25 hrs : चुनाव आयोग ने कज छत्तीसगढ़ की मरवाही सीट पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया है ।
छत्तीसगढ़ की मरवाही सहित गुजरात, झारखंड और मध्यप्रदेश की कुल 56 विधानसभा सीटों के लिए 3 नवम्बर को मतदान होगा । इसमें बिहार की वाल्मिकी नगर संसदीय सीट पर ही वोट डाले जाएंगे । इन सीटों पर नामांकन दाखिले की प्रक्रिया 9 अक्टूबर से शुरू होगी और 10 नवम्बर को मतगणना होगी ।
मरवाही सीट के लिए 3 नवंबर को वोट डाले जायेंगे और 10 नवंबर को काउंटिंग होंगी । 9 नवंबर को नोटिफिकेशन जारी हो जाये, जिसके बाद नामिनेशन की प्रक्रिया शुरू जायेगी ।
10 नवंबर तक नामिनेशन होंगे, नामों की स्क्रूटनी 17 नवंबर और प्रत्याशी अपना नाम 19 नवंबर तक वापस ले सकेंगे ।
छत्तीसगढ़ केमरवाही सीट के लिये, तीन प्रमुख दल काँग्रेस, भाजपा और जोगी काँग्रेस ने कुछ समय पहले से ही इस राजनीतिक समर की तैयारियां शुरू कर दीथी । यह सीट काँग्रेस और जोगी काँग्रेस की नाक का सवाल बन गया है । पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद यह सीट ख़ाली हुई थी जिसे जोगी का गढ़ मन जाता रहा है ।
अब देखने वाली बात होगी कि क्या अजित जोगी की विधायक पत्नी डॉ. रेणु जोगी और बेटे अमित जोगी के साथ साथ जोगी काँग्रेस के वरिष्ठ विधायक धर्मजीत सिंह यह सीट बचा पाते हैं ?