पेंड्रा, 21 अक्टूबर 2020, 21.40 hrs : मरवाही उपचुनाव में आज भी मची हुई है हलचल । अमित और ऋचा जोगी के नामांकन रद्द होते ही लोगों की दिलचस्पी इस उपचुनाव में कुछ कम होती दिख रही है । वैसे, लोग काँग्रेस की जीत के दावे कर रहे हैं ।
उधर, जैसे ही जोगी परिवार चुनाव से बेदख़ल हुआ, जोगी ने काँग्रेस सरकार पर लगातार बयानों के तीर छोड़ने के अलावा दिमागी चालें चल रहे हैं ।
अपने स्वर्गीय पिता, अजीत जोगी की किताब ‘सपनों का सौदागर” को घर-घर में बंटवाने के बाद अब एक नया पैतरा खेलना चाह रहे थे जिसमे वो जोगी कांग्रेस द्वारा तीन गांव में ‘न्याय यात्रा’ निकालने वाले थे ।
इस न्याय यात्रा के लिए जोगी काँग्रेस ने चुनाव आयोग से अनुमति माँगी थी । और चुनाव आयोग ने न्याय यात्रा के लिए अनुमति नहीं दी ।
इस न्याय यात्रा में खुद अमित जोगी भी शामिल होने वाले थे ।