मरवाही, 16 अक्टूबर 2020, 12.10 hrs : मरवाही के त्रिकोणी मुकाबले में बीजेपी के डॉ. गम्भीर, काँग्रेस के डॉ. कृष्ण कुमार ध्रुव और जेसीसीजे से अमित जोगी नामांकन दाखिल कर रहे हैं ।
बीजेपी प्रत्याशी ने कल नामांकन दाखिल कर दिया है । वहीं काँग्रेस और जेसीसीजे के प्रत्याशी आज, आख़री दिन अपना नामांकन दाखिल कर दिया है ।
काँग्रेस प्रत्याशी डॉ. ध्रुव को नामांकन दाखिल करवाने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, pcc अध्यक्ष मोहन मरकाम, कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत के अलावा गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू भी पेंड्रा पहुंचे हैं । नामांकन के समय मंत्री जयसिंह अग्रवाल भी मौजूद रहे ।
उधर JCCJ के अमित जोगी और ऋचा जोगी ने भी भरा नामांकन । उसके पहले अमित अपने पिता की समाधि पर पुष्प अर्पित किया । उनके साथ उनकी माँ, विधायक डॉ. रेणु जोगी और उनकी पत्नी ऋचा जोगी भी अनेक समर्थकों के उपस्थित थे ।
इस बीच अमित जोगी ने काँग्रेस पर आरोप लगाया है कि जोगी परिवार को चुनाव लड़ने से रोका जा रहा है जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी को नहीं रोका जा रहा है ।
कुछ भी हो, मरवाही उपचुनाव बहुत ही दिलचस्प होने जा रहा है । अभी भी अमित जोगी के चुनाव लड़ने पर सस्पेंस बना ही हुआ है । अब 19 अक्टूबर को नाम वापसी की तिथि के बाद ही उनके चुनाव लड़ने का मामला स्पष्ट हो पायेगा । यदि उनका नामांकन रद्द होता है तो जोगी काँग्रेस किसे अपना प्रत्याशी घोषित करती है या किसी समर्थन देती है यह देखने वाली बात होगी ।