रायपुर : अभी अभी रायपुर के नशामुक्ति केंद्र से हुई लूट । लूट करने वाले इसी पुनर्वास केंद्र के 4 मरीज हैं । लूट की वारदात CCTV कैमरे में कैद हुई । चारों आरोपी फ़रार हैं ।
पता चला है कि ये चारों आरोपी अम्बिकापुर से हफ़्ते भर पहले ही नशा मुक्ति पुनर्वास केंद्र में इलाज के लिए आये थे । लूट चाकू की नोक पर की गई है । पुलिस मामले की जांच पर लग गई है ।