रायपुर, 6 फरवरी, 2025 : रायपुर के अनूपम नगर निवासी वेलु परिवार के घर hui 4 February को दिनदहादे हुई लूट के 8 आरोपी दो दिन के अंदर ही धरे गये.
दुर्ग-राजनंदगाव की पुलिस ने मुस्तैदी के चलते आरोपियों की हुई गिरफतरी. मुख्य आरोपी वेलु परिवार का रिश्तेदार ही है . Prema की बहन है मुख्य आरोपी जिसे ‘दीदी’ कहा गया है. वो पिछले U-tube देख कर लूट की योजना बना रही थी.