नई दिल्ली, 01 मई 2020, 18.25 hrs : गृह मंत्रालय ने नई अडवाइजरी जारी करते हुए 2 हफ्ते के लिए, 17 मई तक बढ़ा दिया है । रेड ज़ोन में पहले से ज़्यादा सख्ती होगी ।
ग्रीन ज़ोन और ऑरेंज ज़ोन में कुछ रियायतें दी जायेगी । ग्रीन जोन में 50 % बसों को चलाया जाएगा । रेड ज़ोन को कोई राहत नहीं है । रेड जोन के सभी हॉस्पिटल खुलेंगे । केवल हॉट स्पॉट के हॉस्पिटल नहीं खुलेंग । इसमें बार, होटल, शॉपिंग मॉल, सिनेमा, स्कूल एवं अन्य शैक्षणिक संस्थान, रिक्शा, ऑटो, सैलून, स्पा, इत्यादि नहीं खुलेंगे ।
ग्रीन ज़ोन में शराब और पैन दुकान खुलेंगे ।
टैक्सी में ड्राइवर सहित दो सवारी और निजी वाहनों में ड्राइवर सहित 3 सवारी चल सकते हैं । हवाई और रेल सेवाएं बन्द रहेंगी । कुछ स्थानों में खुलेंगी शराब दुकान । बार, होटल,