रायपुर की शराब दुकानें बन्द करने का लिया गया फैसला

Spread the love

रायपुर, 05 मई 2020, 14.10 hrs : छत्तीसगढ़की राजधानी रायपुर में कुछ शराब दुकानों को बन्द करने का फैसला लिया गया है । सोमवार, 4 मई से खुली शराब दुकानों में मची भारी अफरातफरी के चलते यह निर्णय लिया गया है ।

अब रायपुर की 15 शराब दुकानों को बन्द किया जा रहा है । दूसरी ओर, मंगलवार से शराब की होम डिलीवरी शुरू कर दी गई है । लोग घर बैठे शराब मंगा सकते हैं, लेकिन इसके लिए 120 रुपए डिलीवरी चार्ज देना होगा । साथ ही आधार नंबर भी बताना पड़ेगा । शराबबंदी खुलने के बाद से पूरे प्रदेश में जमकर शराब बिक रही है । धूप से बचने के लिए लाइन में नहीं लगने वाले, दूसरों से शराब खरीद रहे हैं।

शराब दुकानों पर दो गज दूरी बनाने के निर्देश हैं । अब रायपुर में मंगलवार से एक देशी और 10 विदेशी शराब दुकानें ही खोलेंगी तो, 4 देशी और 11 विदेशी दुकानें बंद रहेंगी । रायपुर समेत प्रदेश की 653 दुकानों से एक दिन में सोमवार को 35 करोड़ से अधिक की शराब बिकी हुई है ।

आबकारी विभाग ने होम डिलीवरी की अनुमति दी है। इसके लिए वेबसाइट http://csmcl.in या प्ले स्टोर से CSMCL APP डाउनलोड कर बुकिंग करा सकते हैं । शराब की बुकिंग के समय मोबाइल नंबर के साथ आधार कार्ड और पूरा पता भी दर्ज करना होगा । लॉगिन के बाद अपनी पास की 1 विदेशी दुकान, 1 देशी और एक प्रीमियम दुकान लिंक कर सकेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *