मुम्बई, 25 सितंबर 2020, 14.15 hrs : बॉलीवुड के दिग्गज गायक एसपी बालासुब्रमण्यम का निधन हो गया है । बालासुब्रमण्यम कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद 5 अगस्त से अस्पताल में भर्ती थे
उनके निधन की खबर को बेटे ने कंफर्म किया है । उनकी उम्र 74 साल थी । अस्पताल ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा कि उनकी हालत बहुत ही ज्यादा गंभीर हो गई है. उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है । अस्पताल मे बताया था की उनकी हालत बिगड़ती ही जा रही थी ।
दिग्गज सिंगर एसपी बाला सुब्रमण्यम का शुक्रवार दोपहर 1 बजकर 4 मिनट पर निधन हो गया है । वह बीते महीने कोरोना से संक्रमित हुए थे, जिस हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था वहां से गुरुवार को स्टेटमेंट जारी किया गया था कि उनकी हालत काफी नाजुक है । एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने इस खबर पर शोक जताया है । बीते 5 अगस्त को उनके अस्पताल में ऐडमिट होने की खबर आई थी । उन्होंने एक वीडियो के जरिए बताया था कि उनको खास लक्षण नहीं हैं ।
कोरोना काल के बीच एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक और बुरी खबर है । प्लेबैक सिंगर एसपी बाला सुब्रमण्यम का कोरोना से लंबी फाइट के बाद निधन हो गया है । वह अगस्त के महीने में हॉस्पिटल में ऐडमिट हुए थे। बाला सुब्रमण्यम को सलमान खान की आवाज के रूप में भी जाना जाता था । उन्होंने सलमान के कई हिट गाने गाए हैं । गुरुवार को उनकी हालत गंभीर होने की खबर के बाद सलमान खान ने उनके जल्द ठीक होने की दुआ की थी । सलमान ने ट्वीट किया था, बाला सुब्रमण्यम सर, आप जल्द ठीक हों इसके लिए दिल की गहराइयों से पूरी ताकत और दुआएं देता हूं । आपने जो भी गाना मेरे लिए गाया उसे खास बनाने के लिए धन्यवाद, आपका दिल दीवाना हीरो प्रेम, लव यू सर ।
एसपी बाला सुब्रमण्यम जब कोरोना से संक्रमित हुए थे तो उन्होंने एक वीडियो जारी किया था । इसमें बताया था कि उन्हें खास दिक्कत नहीं है लेकिन परिवार के कहने पर ऐडमिट हो रहे हैं । इसके बाद उनकी हालात लगातार बिगड़ती गई । वहीं 14 सितंबर को उनके बेटे की तरफ से अपडेट था कि उनकी हालत में सुधार है ।
एसपी बाला सुब्रह्मण्यम ने 16 भारतीय भाषाओं में लगभग 40 हजार से ज्यादा गाने गाए हैं । उन्हें पद्मश्री (2001) और पद्मभूषण (2011) जैसे सम्मानों सहित कई अवॉर्ड्स भी मिले हैं । एसपी बाला सुब्रमण्यम ने पहली हिंदी फिल्म ‘एक दूजे के लिए’ (1981) में काम किया था । इस फिल्म के लिए उन्हें नैशनल फिल्म अवॉर्ड फॉर बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर मिला था । 1989 में उन्होंने सलमान खान के लिए गाना शुरू किया और उनकी आवाज बन गए । उन्होंने ‘मैंने प्यार किया’ में सलमान के गानों को आवाज दी थी । फिल्म ब्लॉकबस्टर रही और गाने आज भी पसंद किए जाते हैं ।