रायपुर, 09 सितम्बर 2020, 13.15 hrs : बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते रायपुर डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की सभी प्रकार के अवकाश पर रोक लगाने के साथ ही सभी के मुख्यालय छोड़ने पर भी रोक लगा दी गई है ।
जारी आदेश के अनुसार, अत्यंत आवश्यक कार्य होने पर ही कलेक्टर से अनुमति मिलने के बाद ही प्रस्थान कर सकेंगे, लेकिन इसके लिए भी अनुशंसा की आवश्यकता होगी ।
आदेश के अनुसार छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्रालय, महानदी भवन, नया रायपुर द्वारा पत्र के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी, कर्मचारी के समस्त अवकाश तत्काल प्रभाव से निरस्त करने एवं जिला कलेक्टर की अनुमति के बाद दी अवकाश ने प्रस्थान करने अथवा मुख्यालय से बाहर रहने के संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं ।
वर्तमान में कोरोना वायरस के बचाव एवं रोकथाम कार्य में बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारियों को कार्य हेतु आदेशित किया गया है । भविष्य में किसी भी अधिकारी कर्मचारी को कोरोना वायरस के बचाव एवं रोकथाम कार्य में शॉर्ट नोटिस पर कार्य करने हेतु आदेशित किया जा सकता है ।