कुनकुरी, जशपुर से विश्वबंधु शर्मा की रिपोर्ट । एनएच पर गड्ढे से बाइक टकराई, युवक घायल, कुनकुरी विधायक यूडी मिंज ने तत्काल घायलों को अस्पताल भेजा ।
मिली जानकारी के मुताबिक सलियाटोली के पास जशपुर की ओर से एक बाइक में दो युवक – युवती कुनकुरी की ओर आ रहे थे । इसी दरम्यान सड़क पर गड्ढे से बाइक टकराते हुए अनियंत्रित हो गई और उछलकर सड़क से नीचे चली गई । बाइक सवार युवक सड़क पर ही गिर पड़ा । वहीं युवती “हेल्प हेल्प” चिल्लाती रही थी । इसी दौरान किसी राहगीर ने 108 को फोन किया । इसी बीच, कुनकुरी विधायक यूडी मिंज गुजर रहे थे । इस हादसे को देखकर वो रुके और अपनी गाड़ी से ही अस्पताल ले जाने की तैयारी करने लगे । तभी 108 संजीवनी एम्बुलेंस आ गई और घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया । दूसरी ओर, विधायक ने फोन कर घायल का बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए । यूडी मिंज ने बताया कि एन एच की सड़क खराब होने से यात्रा करना खतरनाक तो है लेकिन सबकी मजबूरी है । कोशिश कर रहे हैं कि एनएच की सड़क जल्दी और अच्छी बने ।