रायपुर, 4 फरवरी 2020, 9.15 hrs : लम्बे इंतज़ार के बाद कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय को जंय कुलपति मिल गया है । संघ से जुड़े, उत्तरप्रदेश के बलदेव भाई शर्मा होंगे KTU के नए कुलपति ।
श्री बलदेव भाई शर्मा पिछले चार दशक से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं । छत्तीसगढ़ के KTU में साल भर से कुलपति के चयन पर यहाँ के अनेक नामों की अटकलें थी । किंतु लम्बे इंतज़ार के बाद भी किसी बाहरी व्यक्ति के चयन से प्रदेश में भारी आक्रोश है । छत्तीसगढ़ से दिए गए नामों में से किसी का चयन नहीं किया गया ।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुलपति चयन पर अपनी नाराज़गी जाहिर की है । उन्होंने कहा कि राजभवन के अधिकार में जो है, वो उन्होंने किया, पर अब जो हमारे अधिकार में। है, वो हम करेंगे । बता दें कि कुलपति के लिए सरकार द्वारा सुझाये गए नामों में बलदेव भाई का नाम शामिल नहीं था । इस चयन को लेकर सरकार द्वारा कठोर कदम उठाए जा सकते हैं ।
सवाल यह उठता है कि क्या छत्तीसगढ़ में बुद्धिजियो का आकाल हो गया है जो बाहरी को इस पद पर बैठाया गया है ।