खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव से बीजेपी के उम्मीदवार होंगे कोमल जंघेल… जोगी कांग्रेस के नरेंद्र सोनी… काँग्रेस प्रत्याशी मुख्यमंत्री बघेल के साथ नामांकन दाखिल करेंगी …

Spread the love

रायपुर, 23 मार्च 2022, 12.15 hrs : खैरागढ़ उपचुनाव में काँग्रेस की यशोदा वर्मा, बीजेपी से कोमल जंघेल और जोगी कांग्रेस से नरेंद्र सोनी उतरेंगे । vpost.com ने कल ही बता दिया था कि बीजेपी कोमल जंघेल पर लगा सकती है दांव । कोमल जंघेल दो बार के विधायक रह चुके हैं और वे कल अपना नामांकन दाखिल करेंगें ।

खैरागढ़ विधानसभा के उपचुनाव के लिए अब तीनों दलों ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिये हैं । वैसे jcci के विधायक देवव्रत सिंह पहले यहाँ से जीते थे । उनके निधन के बाद खाली हुई इस सीट पर 12 अप्रैल को चुनाव होने वाले हैं ।

25 मार्च को नामांकन भरने की अंतिम तिथि है । आज कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा अपना नामांकन पत्र, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ भरेंगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *