टोक्यो, 04 अगस्त 2021, 12.30 hrs : लवलीना बोर्गोहेन भारत की मुक्केबाज, महिला वेल्टरवेट वर्ग (69 किग्रा) के सेमीफाइनल में तुर्की की मुक्केबाज बुसेनाज सुरमेनेली से हार गईं ।
मुकाबले की शुरुआत से ही बुसेनाज ने लवलीना पर बढ़त बना ली और उन्हें सर्वसम्मति से 5-0 से शिकस्त दी । लवलीना को कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा ।
टोक्यो ओलंपिक में लवलीना के ब्रॉन्ज मेडल हासिल करते ही भारत के खाते में तीसरा पदक जुड़ गया । इससे पहले वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने रजत जबकि बैडमिंटन में पीवी सिंधु ने कांस्य पदक जीता है । लवलीना का पदक पिछले नौ वर्षों में भारत का ओलंपिक मुक्केबाजी में पहला पदक है ।