रायपुर, 04 मार्च 2023, 15.30 hrs : आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ में अपनी ज़मीन टटोलने की लगा रही है जुगत । जानकारी के अनुसार आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कल रायपुर में एक दिवसीय कार्यक्रम के लिए आ रहे हैं ।
सूत्रों से जानकारी मिली है कि आम आदमी पार्टी, जून तक 29 आम सभा एवं रैली निकलेंगे । तीन बार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कल रायपुर के जोरा में एक विशाल सभा का आयोजन हो रही है । इस कार्यक्रम की तैयारी हेतु आम आदमी पार्टी के मंत्री गोपाल राय रायपुर पहुंच चुके हैं ।
सूत्रों के अनुसार गरियाबंद क्षेत्र के शिव सेना और बीजेपी के एक गुट के लगभग 2000 कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी में प्रवेश किया है । चर्चा है कि इस प्रवेश में बसपा के भी लोगों ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम है ।
छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी के बढ़ते प्रभाव से सत्तारूढ़ कांग्रेस पर कितना असर पड़ता है यह देखने वाली बात होगी ।
वैसे देख जाए तो आम आदमी पार्टी शहरी क्षेत्रों में और सर्व आदिवासी समाज का असर ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में कुछ कुछ दिख रहा है । इसका सामना कांग्रेस पार्टी कैसे करेगी यह आने वाला समय ही बताएगा । कांग्रेस का सत्ता में वापसी की एकमात्र पूँजी एकजुटता ही हो सकती है ।