रायपुर, 26 अप्रैल 2020, 00.45 hrs : छत्तीसगढ़, रायपुर की कनिका मिश्रा हाल ही में सोशल मीडिया सेक्टर की दिग्गज कंपनी Facebook और Reliance Industries की जियो मेगा डील में लीगल टीम में शामिल की गई है । इस डील के दौरान दोनों पक्षों के बीच विभिन्न शर्तो को लेकर हो रही आपसी बातचीत के बीच समझौता हुआ है ।
कनिका, रायपुर के देव ट्रैवल्स के संचालक भरत देव की पुत्री और वरिष्ठ अधिवक्ता स्व. अशोक मिश्रा जी की पोती है। कनिका ने रायपुर डीपीएस से 12वीं तक और जिंदल ग्लोबल लॉ स्कूल में पढ़ाई की । पढ़ाई पूरी करने के तुरंत बाद ही एजेडबी पार्टनर्स से जुड़ गई । यह सौदा 43574 करोड़ रुपये में हुआ है और जियो प्लेटफार्म की प्री-मनी एंटरप्राइज वैल्यू 4.62 लाख करोड़ है ।
ज्ञात हो कि इस डील के जरिए किराना दुकानों को अपने साथ जोड़कर एक हाइपर लोकल ई-कॉमर्स मॉडल तैयार करने में मदद मिलेगी । कुल मिलाकर छोटे कारोबारियों को इससे मदद मिलेगा। छोटे किराना कारोबारियों को वाट्सअप के जरिए भी जोड़ा जाएगा । बताया जा रहा है कि छोटे दुकानदार इससे जुड़ने के बाद अपने आसपास के ग्राहकों से आर्डर ले सकेंगे और जियो के डिजिटल प्लेटफार्म से सामान लेंगे ।