रायपुर, 26 नवंबर 2020, 19.00 hrs : CGPSC State Service Exam 2019… छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने फ़ूड ऑफिसर/असिस्टेंट डायरेक्टर, नायब तहसीलदार, कमर्शियल टैक्स इंस्पेक्टर, असिस्टेंट जेल ऑफिसर, डिप्टी रजिस्ट्रार, असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट, एक्साइज सब-इंस्पेक्टर सहित विभिन्न पोस्टों पर भर्ती के लिए Notification जारी किया है ।
पत्र आवेदनकर्ता निर्धारित प्रारूप के अनुसार 12 जनवरी 2021 तक या उससे पहले इन पदों के लिए Apply कर सकते हैं ।
Candidates इस आर्टिकल में पदों का नाम, पात्रता मानदंड, आयु सीमा, चयन मानदंड और अन्य details देख सकते हैं ।
महत्वपूर्ण तिथियाँ :
Online Application जमा करने की प्रारम्भिक तिथि : 14 दिसंबर 2020
Online Application जमा करने की अंतिम तिथि : 12 जनवरी 2020
प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) की तिथि: 14 फरवरी 2020
मुख्य (Mains) परीक्षा की तिथि : 18,19 से 20 ,21जून 2020
रिक्ति विवरण :
छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा परीक्षा 2020
कुल पद :143
राज्य सिविल सेवा (डिप्टी कलेक्टर) -30
राज्य पुलिस सेवा (डीएसपी) 6
राज्य वित्त सेवा (लेखा अधिकारी) 15
खाद्य अधिकारी/सहायक संचालक 1
राज्य कर सहायक आयुक्त (वाणिज्य कर विभाग) 5
जिला आबकारी अधिकारी 4
सहायक संचालक (समाज कल्याण) 1
सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाए 2
सहायक संचालक (आदिमजाति विभाग) 2
मुख्य नगर पालिका अधिकारी वर्ग -ख -2
मुख्य नगर पालिक अधिकारी वर्ग -ग-4
बाल विकास परियोजना अधिकारी 4
छत्तीसगढ़ अधीनस्थ लेखा सेवा 12
नायाब तहसीलदार (राजस्व विभाग) 20
आबकारी उप निरीक्षक 17
उप पंजीयक 1
सहकारिता निरीक्षक /सहकारिता विस्तार अधिकारी 10
सहायक जेल अधीक्षक 4
पात्रता मानदंड :
शैक्षणिक योग्यता : आवेदनकर्ता के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से डिग्री होनी चाहिए. पात्रता मानदंड से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार Official Notification PDF की जांच कर सकते हैं ।