जशपुरनगर, विश्वबंधु शर्मा : जशपुर जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर सोगड़ा ग्राम में स्थित इको लेब में कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर की एक अनूठी पहल देखने को मिली । यहां घने जंगलों में कलेक्टर सहयोगी अधिकारियों व विशेषज्ञ टीम के साथ जशपुर के स्कूली बच्चों और प्रकृति प्रेमियों को लेकर पहुंचे । एक गाइड की तरह कलेक्टर ने पहले बच्चों को ब्रीफ किया और सहयोगियों के साथ संरक्षण देते हुए एंव प्रकृति के अदभूत रंगों से विशेषज्ञों को परिचय कराते हुए जंगल में भ्रमण किया । तीन घंटे के इस खास सफर से इस नेचर वाक में शामिल हर एक छोटा, बड़ा सदस्य प्रभावित है ।
इस यात्रा का प्रमुख उद्देश्य तितलियों की विविध प्रजातियों से परिचय कराना था, लेकिन सफर में कई जीवों का सामना हुआ और उनके बारे में सभी को बताया गया । इस दौरान कलेक्टर निलेश कुमार के साथ डीएफओ श्रीकृष्ण जाधव, विशेषज्ञ अनुपम सिसौदिया ने सभी को नेचर वाक के महत्व सहित विभिन्न जीवों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी ।