मुख्यमंत्री निवास में जनचौपाल भेंट मुलाकात कार्यक्रम पर विशेष

Spread the love

मुख्यमंत्री निवास में जनचौपाल भेंट मुलाकात कार्यक्रम पर विशेष

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए लोगों और प्रतिनिधि मंडलों से कर रहें हैं मुलाकात

लोगों की मांगों और समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण के लिये अधिकारियों को दिया आवश्यक निर्देशित ।

 

लवन को पूर्ण तहसील का दर्जा देने की घोषणा की मुख्यमंत्री ने । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास पर आयोजित जनचौपाल भेंट मुलाकात में बलौदा बाजार जिले के लवन से आए नागरिकों के आग्रह पर लवन उप तहसील को पूर्ण तहसील का दर्ज देने की घोषणा की ।

नागरिकों ने मुख्यमंत्री को बताया कि उप तहसील में 70 ग्राम पंचायतें हैं । अकसर नागरिकों को तहसील के कार्य से बलौदाबाजार जाना पड़ता है, लवन क्षेत्र के कई गांवों, अधिक दूर होने से ग्रामीणों को असुविधा होती है । यहाँ तहसील कार्यालय खुलने से काफी आसानी होगी । लवन में कार्यालय के लिये लगभग 40 एकड़ शासकीय जमीन उपलब्ध है ।
मुख्यमंत्री ने नागरिकों की बातें सहानुभूतिपूर्वक सुनकर लवन को पूर्ण तहसील का दर्जा देने की घोषणा की जिस पर लवण से आये प्रतिनिधिमंडल जिसमें लवन की सरपंच श्रीमती शकुंतला साहू सहित सर्वश्री अनुराग पाण्डेय, देवीलाल बरवे, प्रताप डहरिया, मनुराम बाजरे सहित अनेक नागरिक शामिल थे, ने हर्षित होकर मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया ।

*जनचौपाल, भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने जररूतमंदों को स्वीकृत की आर्थिक सहायता*

मुख्यमंत्री ने, जनचौपाल में बड़ी संख्या में आये जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की । उन्होंने कवर्धा जिले के रेवाबनपारा निवासी श्री भद्दू राम साहू को 5 हजार रूपए, रायपुर तरूण नगर निवासी दिव्यांग श्री विनोद रजक को 5 हजार रूपए, रायपुर संजय नगर निवासी रेणु शर्मा को 10 हजार रूपए, असद खान को शिक्षा के लिए 5 हजार रूपए, मौहदापारा निवासी श्रीमती माला बाई को 5 हजार रूपए, श्रीमती शबनम बानो को 5 हजार रूपए, श्रीमती रिजबाना बेगम को 5 हजार रूपए और राजनांदगांव के शंकरपुर निवासी श्रीमती प्रीति शर्मा को 5 हजार रूपए, गिर्रा पलारी के बलाराम फेकर को 5 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है ।

इसी तरह जनचौपाल में मुख्यमंत्री ने बलौदाबाजार भाटापारा के श्री कामता यादव को 5 हजार रूपए, रायपुर मौहदापारा की श्रीमती जहगीरा बेगम को 5 हजार रूपए, मोहम्मद वकील को 5 हजार रूपए, बसना दरूगपाली के श्री जगबन्धू को 5 हजार रूपए, मठपुरैना निवासी श्रीमती सरस्वती साहू को 5 हजार रूपए, महासमुन्द अमावश के श्री राजकुमार जोशी को 5 हजार रूपए, अभनपुर खोला के श्री केवलचंद को 5 हजार रूपए, रायगढ़ के श्री सरोज सिंह को 10 हजार रूपए और टाटीबंध बस्ती के श्री निरजंन पठारी को 5 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि की स्वीकृति प्रदान की है ।

*मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनचौपाल, भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में, रायगढ़ जिले के ग्राम बोतल्दा (तहसील खरसिया) निवासी श्री रविन्द्र पटेल को किडनी के इलाज के लिए तीन लाख रूपए की आथिक सहायता राशि स्वीकृत की है । जनचौपाल में रविन्द्र पटेल ने मुख्यमंत्री को बताया कि वो एक साल से किडनी की बिमारी से ग्रस्त है, जिसका इलाज रायपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है । उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नही है जिससे आगे का इलाज नही करा पा रहा है । मुख्यमंत्री ने रविन्द्र पटेल के आवेदन पर मौके पर ही उनके आगे के बेहतर इलाज के लिए 3 लाख रूपए की आर्थिक सहायता की स्वीकृति प्रदान की ।

जन चौपाल भेंट मुलाकात कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री ने आज रायपुर पश्चिम क्षेत्र के ठक्कर बापा वार्ड निवासी छात्र हर्ष चावड़ा को उच्च शिक्षा के लिए एक लाख की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की । हर्ष ने बताया कि कक्षा 12वीं में 92 प्रतिशत अंक मिले थे, किंतु परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण उच्च शिक्षा की पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं । विधायक श्री विकास उपाध्याय की अनुशंसा के साथ हर्ष ने जनचौपाल में आवेदन दिया जिस पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने एक लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत की । अब हर्ष सीए की पढ़ाई आसानी से कर सकेगा । हर्ष ने आर्थिक सहयोग के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *