क्या 2 दिन की लॉक डाउन में छूट काफ़ी है ? सरकार छूट जारी रखने पर विचार करना चाहिए …

रायपुर, 28 जुलाई 2020, 13.00 hrs ; कोरोना वायरस के बढ़ते आंकड़ों से चिंतित छत्तीसगढ़ सरकार ने लॉक डाउन 6 अगस्त तक बढ़ा दिया है ।

इस बन्द के दौरान 2 बड़े त्यौहार, राखी और बकरीद भी पड़ रहे हैं । और इन्हीं त्यौहारों के मद्देनजर लॉक डाउन में 2 दिनों की छूट, 29 और 30 जुलाई को किराना दुकानों को दी गई है ।

अब सबसे बड़ी बात यह है कि, महीने का शुरुआत और त्योहारों के मद्देनजर केवल 29 और 30 जुलाई को, महज चार घंटे के लिए किराना दुकानें खोलने के निर्णय से भारी अफरा-तफरी मचेगी और सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर उल्लंघन होगा । पुलिस कहाँ कहाँ नज़र रखेगी ।

ऐसे में प्रशासन को व्यवहारिक निर्णय लेने की जरूरत है, अन्य आवश्यक वस्तुओं के विक्रय के लिए किए गए व्यवस्थानुसार किराना दुकानों को भी सुबह 6 बजे से 10 बजे तक छूट देना चाहिए जिससे लोग पैनिक हो कर नियमों का उलंघन ना करें ।

किराना दुकान वाले हमेशा नियमों का पालन करते हुए अपनी दुकानों के आगे रोका लगा देते हैं जिससे अंदर भीड़ नजे हो, और एक एक व्यक्ति को समान देते हैं (कुछ को छोड़ कर) । इससे लोगों को भी समान लेने के असुविधा नहीं होती और दुकानदारों के साथ साथ खरीदारी करने वोलों का भी काम हो जाता है ।

भीडभाड रोकने के लिए सरकार को चाहिए कि 2 दिनों के बजाए पूरे दिन कम से कम किराना दुकानों को छूट जारी रखे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *