रायपुर, 20 सितंबर 2021, 17.25 hrs : राजधानी रायपुर में भगवान गणेश प्रतिमाओं को लोगों ने बड़े विश्वास और श्रद्धा से दिया जिसके अपमान किया है नगर निगम ने ।
प्रतिमा विसर्जन का वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रहा हैं । नगर निगम की कचरा गाड़ी में भगवान की प्रतिमाओं को लाया गया है। निगम कर्मचारी विसर्जन कुंड में प्रतिमाओं को फेंकते दिख रहे हैं । नगर निगम की व्यवस्था के कारण प्रतिमाओं को निगम के भरोसे छोड़ दिया था ।
वीडियो और तस्वीरों से पुष्टि होती है कि कुछ लोगों ने इन्हें महादेव घाट पर ही मोबाइल के कैमरे पर रिकॉर्ड किया । शहर के विभिन्न इलाकों से छोटी प्रतिमाओं को नगर निगम की कचरा गाड़ी में महादेव घाट में बने अस्थायी कुंड में लाया गया । एक ट्रक में भी प्रतिमाएं लाई गईं, जिन्हें कर्मचारी करीब 10 फीट की दूरी से ट्रक में चढ़कर सीधे नदी में फेंक रहे थे ।
नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने कहा कि जब नगर निगम इस तरह की व्यवस्था ठीक ढंग से संचालित नहीं कर सकता तो उसे जिम्मेदारी नहीं लेनी चाहिए । जिन्होंने 10 दिनों तक भगवान गणेश की प्रतिमाओं की पूजा की उन्हें नगर निगम के लोगों अपमानित किया है । भरोसा करते हुए लोगों ने अपनी प्रतिमाएं नगर निगम के अस्थाई कुंड के पास छोड़ दी । नगर निगम के मुखिया भी इस बात पर जोर नहीं देते कि विसर्जन की व्यवस्था ठीक ढंग से संचालित हो ।
5 हजार से ज्यादा प्रतिमाओं का विसर्जन :
नगर निगम ने रायपुर के महादेव घाट के तट पर अस्थायी कुंड बनाया है जिसमें कल दिनभर में 5 हजार से अधिक छोटी मूर्तियां विसर्जित की गई । 117 बड़ी मूर्तियां विसर्जित की गई । गुढ़ियारी के मच्छी तालाब में भी अस्थाई विसर्जन कुंड बनाया गया था यहां 126 छोटी मूर्तियां विसर्जित की गईं। रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार ने गाइडलाइन जारी की थी जिसमें कहा गया था कि दिन ढलने के बाद विसर्जन नहीं हो सकेगा। रविवार को देर शाम तक विसर्जन की प्रक्रिया पूरी होती रही ।