रायपुर, 6 अप्रैल 2020, 14.00 hrs : कोरोना वायरस के संक्रमण की देश और दुनिया मे अभी दोपहर तक की स्थिति पर एक नज़र ।
विश्व में अभी दोपहर 2 बजे तक कि स्थिति के अनुसार 12 लाख तिहत्तर हज़ार नौ सौ नब्बे मरीज़ मिले जिनमें से 2 लाख साथ हज़ार 2 सौ सत्तर मरीज़ स्वस्थ हो चुके हैं । कल यही 12 लाख 2 हज़ार 2 सौ छत्तीस मरीज़ थे ।
वहीं भारत मे कोरोना वायरस मरीज़ों की आज की स्थिति के अनुसार 4 हज़ार 3 सौ 61 मरीज़ मिले हैं जिनमें से 328 मरीज़ स्वस्थ हो चुके हैं । कल की स्थिति के अनुसार देश मे 3 हज़ार 6 सौ 71 कोरोना संक्रमितमरीज़ों में से 2 सौ 89 मरीज़ स्वस्थ हुए थे ।
छत्तीसगढ़ के लिए बड़ी राहत की खबर, अब तल छत्तीसगढ़ में 10 मरीज़ कोरोना संक्रमित पाये गये थे जिनमें से 8 मरीज़ स्वस्थ हो कर घर लौट चुके हैं । बचे हुए 2 मरीज़ भी इलाज के बाद पूर्ण स्वस्थ हो जाएंगे ।
कोरोना वायरस से निपटने का एकमात्र उपाय है सोशल डिस्टेंसिनग बनाये रखें । 20 सेकंड तक दिन में 5/7 बार साबुन से हाथ धोयें और घर से बाहर बे वजह ना निकलें । यह सावधानियां, खुद को, अपने परिवार को और परिचितों को कोरोना वायरस के हमले से बचने के लिए बहुत ज़रूरी है ।